नामजद समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, पिछले दिनों गड्ढा कालोनी में मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग हुई थी
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप गड्ढा कालोनी में हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपीयों में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों ट्रांजिट कैंप गड्ढा कालोनी में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले की वीडियो भी वायरल हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और वायरल वीडियो में फायरिंग करने वालों को चिन्हित की कार्रवाई शुरू कर दी। एसएसआई महेश कांडपाल ने बताया कि नामजद आरोपियों में मनोज राठौर, पुत्र घनश्याम राठौर, निवासी गड्ढा कालोनी ट्रांजिट कैंप को सिडकुल रोड से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पत्नी भी नामजद है। वह भी फरार है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी से फायरिंग में प्रयोग किया गया तमंचा बरामद नहीं हुआ। तमंचा फरार राहुल की गिरफ्तारी के बाद बरामद होगा। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।

मुकेश गुप्ता,
संपादक – ‘उधम सिंह नगर टाइम्स’
कार्यालय – सांई मंदिर के सामने वाली गली, खेड़ा कालोनी, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, 263153
मोबाइल नंबर +91 9927864309
