ट्रेन की टक्कर में घायल हाथी गड्ढे में गिरकर तड़पा,
रुद्रपुर। थाना गदरपुर के गूलरभोज क्षेत्र तिलपुरी में ट्रेन की टक्कर से तस्कर हाथी घायल हो गया। इस दौरान वह लड़खड़ाता हुआ पानी भरे गड्ढे में गिर गया। इसके बाद वह बाहर निकलने के लिए तड़पता रहा, लेकिन घायल होने की वजह से निकल नहीं पाया। सूचना पर वन विभाग के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। वन कर्मी हाथी को निकालने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि हाथी का एक दांत है और उसके मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगी है।

मुकेश गुप्ता,
संपादक – ‘उधम सिंह नगर टाइम्स’
कार्यालय – सांई मंदिर के सामने वाली गली, खेड़ा कालोनी, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, 263153
मोबाइल नंबर +91 9927864309
